15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर में निकला शांति व सद्भाव यात्रा

फोटो-37 संबोधित करते डॉ सुब्बाराव, 38 मौजूद युवक व युवतियां– डॉ सुब्बाराव ने किया राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन– कॉलेज परिसर की हुई सफाई, योग व ध्यान का आयोजन सीतामढ़ी : नगर के गोयनका कॉलेज परिसर में बुधवार को आज के गांधी डॉ सुब्बाराव उर्फ भाई जी के सानिध्य में राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन […]

फोटो-37 संबोधित करते डॉ सुब्बाराव, 38 मौजूद युवक व युवतियां– डॉ सुब्बाराव ने किया राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन– कॉलेज परिसर की हुई सफाई, योग व ध्यान का आयोजन सीतामढ़ी : नगर के गोयनका कॉलेज परिसर में बुधवार को आज के गांधी डॉ सुब्बाराव उर्फ भाई जी के सानिध्य में राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन हुआ. शिविर के प्रारंभ में केरल, यूपी, असम, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक आदि राज्यों के युवा युवती ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की. योग ध्यान, सर्वधर्म प्रार्थना के उपरांत डॉ सुब्बाराव द्वारा ध्वजारोहण किया गया. शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रदेशों के भाषाओं का आदान प्रदान एवं बोलने की कला सिखलायी गयी. युवाओं ने भिन्न-भिन्न प्रदेशों के भाषाओं को सरलता पूर्वक बोलना सीखा. नगर के मुख्य पथ गांधी चौक, सरावगी चौक, जानकी स्थान, कोट बाजार के रास्ते शांति व सद्भाव यात्रा निकाला गया. यात्रा में शामिल विभिन्न प्रदेशों के युवक व युवती गाजे बाजे के साथ जोड़ो-जोड़ो भारत जोड़ो, भाई जी कामना, सद्भावना, सद्भावना आदि नारा लगा रहे थे. नगरवासी विभिन्न प्रांतों के युवाओं द्वारा पहने हुए परिधान अपने-अपने राज्यों के परिधान को देख कर अभिभूत थे. सद्भावना यात्रा में स्वयं डॉ सुब्बाराव युवा गीत से प्रेरित कर रहे थे. ट्रस्टी अजय पांडेय, सुधीर मिश्रा, राजीव कुमार काजू, अमित कुमार टुन्ना, डॉ रवींद्र कुमार यादव, नीरज गोयनका, सर्वधीर मिश्रा समेत दर्जनों समाजसेवी सद्भाव यात्रा में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें