19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुआं तोड़ कर सरकारी जमीन का अतिक्रमण!

फोटो – 1– गांव की एक महिला ने ओपी प्रभारी व सीओ से की शिकायत — अधिकारी द्वय ने कार्य पर रोक लगाते हुए दिया जांच का आदेश चोरौत : प्रखंड के वर्मा गांव निवासी भोगेंद्र पंजियार की पत्नी सुनीता देवी ने सीओ को एक आवेदन देकर गांव स्थित कुआं को तोड़ कर अतिक्रमण किये […]

फोटो – 1– गांव की एक महिला ने ओपी प्रभारी व सीओ से की शिकायत — अधिकारी द्वय ने कार्य पर रोक लगाते हुए दिया जांच का आदेश चोरौत : प्रखंड के वर्मा गांव निवासी भोगेंद्र पंजियार की पत्नी सुनीता देवी ने सीओ को एक आवेदन देकर गांव स्थित कुआं को तोड़ कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि ग्रामीण संतो पंजियार, विपिन पंजियार व रेणु साह कुआं को तोड़ रहे हैं. बताया कि उक्त कुआं बिहार सरकार के जमीन पर वर्षों पूर्व बना था, जिसका खाता नंबर 5356, खेसरा 19353 व रकवा दो डिसमिल है. वर्षों पूर्व निर्मित इस कुआं से गांव के लोग पानी भरते थे और खास कर पशुओं को पानी पिलाने समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य का निष्पादन करते थे. पर आरोपितों द्वारा इसे तोड़ कर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है. — नहीं सुनते ओपी प्रभारी सीओ को दिये आवेदन में बताया गया है कि आरोपितों द्वारा जब कुआं को तोड़ना शुरू किया गया तो उन्होंने स्थानीय ओपी प्रभारी को आवेदन देकर शिकायत की. पर प्रभारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर, ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने बताया कि उक्त कार्य पर रोक लगा दिया गया है, नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. — कहते हैं सीओ इस बाबत सीओ राजेंद्र पाठक ने बताया कि आवेदन के आलोक में हल्का कर्मचारी मिथिलेश कुमार को कुआं तोड़ने पर रोक लगाते हुए जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट मिलते पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें