बॉर्डर से तस्करी का सामान जब्त
बेला : भारत-नेपाल के कन्हवा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की 51 वीं बटालियन ने पिलर संख्या-313/17 से भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है. जब्त सामान में चार बोरा दाल, दो बोरा यूरिया खाद, दो बोरा सरसो एवं एक बोरा हलदी शामिल है. बल के प्रभारी सेनानायक जय गोपाल नामसुद्रा ने गुरुवार को […]
बेला : भारत-नेपाल के कन्हवा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी की 51 वीं बटालियन ने पिलर संख्या-313/17 से भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है. जब्त सामान में चार बोरा दाल, दो बोरा यूरिया खाद, दो बोरा सरसो एवं एक बोरा हलदी शामिल है. बल के प्रभारी सेनानायक जय गोपाल नामसुद्रा ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त सामान का मूल्य लगभग 30 हजार रुपये आंका गया है. जवानों को देखते ही तस्कर सामान छोड़ कर भाग निकले.