मौज में हैं गोली चलाने वाले

फोटो नंबर- 5 कैंडल मार्च में शामिल लोग — समाहरणालय गोली कांड में अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं — सरकार व प्रशासन से खफा है लोग सोनबरसा : वर्ष 1998 में समाहरणालय गोली कांड के दौरान गोली चलाने वाले व गोली चलाने का आदेश देने वाले पर कोई कार्रवाई होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 5 कैंडल मार्च में शामिल लोग — समाहरणालय गोली कांड में अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं — सरकार व प्रशासन से खफा है लोग सोनबरसा : वर्ष 1998 में समाहरणालय गोली कांड के दौरान गोली चलाने वाले व गोली चलाने का आदेश देने वाले पर कोई कार्रवाई होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. ‘गोली चलाने वालों को मौज और हर मांगने वालों को जेल’ के नारे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोबरसा चौक से बाजार तक कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व भाजपा एनजीओ मंच के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुशवाहा ने किया. मौके पर नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत पूर्व सांसद नवल किशोर राय व विधायक रामनरेश यादव समेत अन्य को फंसा दिया गया. गोली कांड में तत्कालीन डीएम व एसपी पर मुकदमा चलना चाहिए. कैंडल मार्च में मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, सुरेश पटेल, जय किशोर साह उर्फ ललित, रघुनाथ प्रसाद, राम छबिला मुखिया, कमलदेव महतो, सूरज ठाकुर, मुखिया देवल साह व सुरेश राय समेत सैकड़ों शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version