बीडीओ ने प्रबंधक से पूछा स्पष्टीकरण
फोटो नंबर- 7 इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा — चेक व एडवाइस लौटा देने का मामला — तुरंत भुगतान की मकसद से प्रबंधक ने लौटाया था चेक — एलडीएम ने प्रबंधक से बात कर दी जानकारी सोनबरसा : इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा के प्रबंधक द्वारा फसल क्षति पूर्ति की राशि का चेक व किसानों […]
फोटो नंबर- 7 इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा — चेक व एडवाइस लौटा देने का मामला — तुरंत भुगतान की मकसद से प्रबंधक ने लौटाया था चेक — एलडीएम ने प्रबंधक से बात कर दी जानकारी सोनबरसा : इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा के प्रबंधक द्वारा फसल क्षति पूर्ति की राशि का चेक व किसानों की सूची लौटा देने को बीडीओ एसके दत्त ने गंभीरता से लिया है. बीडीओ के कड़े रुख को देख यह संभव है कि इलाहबाद बैंक की प्रखंड की सोनबरसा व मटियार कला शाखा से सरकारी राशि की निकासी कर ली जायेगी. अगर प्रबंधक अपने रुख में नरमी नहीं लाये तो राशि की निकासी संभव है. — प्रबंधक को चेतावनी बीडीओ ने शाखा प्रबंधक से चेक व एडवाइस लौटा देने की बाबत स्पष्टीकरण पूछा है. कहा है कि इस मामले में क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा जाये. बता दें कि जिला प्रशासन के पत्र के आलोक में बीडीओ ने फसल क्षति पूर्ति के भुगतान के लिए इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा में 400 किसानों की सूची व 16 लाख नौ हजार 524 रुपये का चेक भेजा था. — शाखा प्रबंधक की गलती नहीं उक्त मामला सामने आने पर एलडीएम चिरंजीवी झा ने इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा के प्रबंधक से बातचीत की. प्रबंधक ने उन्हें बताया कि किसानों का खाता उनकी शाखा में है, जबकि चेक स्टेट बैंक का था.ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाता में तुरंत पैसा चला जाये, के चलते बीडीओ को चेक व एडवाइस स्टेट बैंक में जमा करने की सलाह दी गयी थी. यह बात बीडीओ को नागवार लगा है. एडीएम श्री झा ने बताया कि शाखा प्रबंधक की कोई गलती नहीं है. बीडीओ से भी उनकी बात हुई थी, लेकिन बीडीओ इस मामले में उनसे कोई सलाह लेना उचित नहीं समझे.