चार घरों में आग से लाखों की क्षति
फोटो नंबर- 27 उठ रही आग की लपटें, 28 आग बुझाते ग्रामीण– मौके पर पहुंच अग्नि शमन दस्ता ने पाया कि गाड़ी में पानी नहीं है रीगा : स्थानीय इमली बाजार स्थित मल्लाह टोली में बुधवार की रात आग से बिहारी सहनी, भरत सहनी, शैल देवी व रामचंद्र सहनी का घर जलने के साथ लाखों […]
फोटो नंबर- 27 उठ रही आग की लपटें, 28 आग बुझाते ग्रामीण– मौके पर पहुंच अग्नि शमन दस्ता ने पाया कि गाड़ी में पानी नहीं है रीगा : स्थानीय इमली बाजार स्थित मल्लाह टोली में बुधवार की रात आग से बिहारी सहनी, भरत सहनी, शैल देवी व रामचंद्र सहनी का घर जलने के साथ लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंची है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मिट्ठू राजा ने बताया कि बार-बार सूचना देने के डेढ़ घंटा बाद अग्नि शमन दस्ता पहुंचा. बताया कि घटना स्थल पर आने के बाद अग्नि शमन दस्ता को पता चला कि गाड़ी में पानी नहीं है. पानी के लिए नदी व तालाब की खोज की जाने लगी. तब तक बहुत हद तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिये थे. सीओ ललित कुमार सिंह व सीआइ पवन कुमार साह ने पीडि़ता का जायजा लिया और कहा कि पीडि़तों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.