profilePicture

हड़ताली सैप जवानों ने जमा कराये हथियार

सीतामढ़ी : सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताली सैप जवानों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित कोत में अपना-अपना हथियार जमा कराया. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मदेव सिंह के निर्देश के आलोक में सैप जवान हड़ताल पर हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:04 PM

सीतामढ़ी : सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताली सैप जवानों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित कोत में अपना-अपना हथियार जमा कराया. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मदेव सिंह के निर्देश के आलोक में सैप जवान हड़ताल पर हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने जिला में पदस्थापित सैप जवानों को बिहार सरकार द्वारा निर्गत की गयी राइफल एवं गोली जमा कराने को कहा था. इस मौके पर सैप के हड़ताली जवान रामेश्वर प्रसाद, दिलकेश्वर सिंह, प्रताप सिंह, विश्वामित्र सिंह, राजदेव सिंह, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह एवं रवींद्र कुमार समेत दर्जनों जवान उपस्थित थे.

एसोसिएशन की मुख्य मांगों में हटाये गये सैप जवानों की पुन: नियुक्ति, मनमाने ढंग से दोषारोपण करके अनुबंध समाप्त करने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगाने, सैप के चुने हुए पदाधिकारियों को प्रोटेक्ट वर्क मैन घोषित करने, अनुबंध समाप्ति की प्रक्रिया में एसोसिएशन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने, महंगाई के हिसाब से मानदेय में उचित बढ़ोतरी करने, समान काम के लिए समान भत्ता देने, जीवन सुरक्षा संबंधी पॉलिसी लागू करने, नौकरी की उम्र सीमा 60 वर्ष करने एवं आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग शामिल है.

उधर सैप जवानों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिकूल प्रभाव करने की आशंका उत्पन्न हो गयी है. जिले की विधि-व्यवस्था में सैप के जवानों की अहम भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version