ट्रैक्टर से कुचल कर युवक की मौत
बेला : थाना क्षेत्र के सौरभर गांव के ब्रह्म स्थान पुल के पास गुरुवार की रात ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक राजेश कुमार(18 वर्ष) स्थानीय राम चलितर सिंह का पुत्र था. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर(बीआर 30जी 5031) छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने […]
बेला : थाना क्षेत्र के सौरभर गांव के ब्रह्म स्थान पुल के पास गुरुवार की रात ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक राजेश कुमार(18 वर्ष) स्थानीय राम चलितर सिंह का पुत्र था. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर(बीआर 30जी 5031) छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.