डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन
फोटो-सीतामढ़ी : नगर के डुमरा रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप के सटे मैदान में शुक्रवार को फन वर्ल्ड फेयर कम डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ. व्यवस्थापक संजय कुमार पांडेय ने पत्नी अनिता पांडेय एवं पंडित रौशन जी के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर संस्था के सुमन, अनिल, माशूक आलम, […]
फोटो-सीतामढ़ी : नगर के डुमरा रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप के सटे मैदान में शुक्रवार को फन वर्ल्ड फेयर कम डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ. व्यवस्थापक संजय कुमार पांडेय ने पत्नी अनिता पांडेय एवं पंडित रौशन जी के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर संस्था के सुमन, अनिल, माशूक आलम, अनवर आलम, लाडले जी, गुड्डु जी, लक्की, राधा, किरण, संतोष, विकास, विवेक उपस्थित थे. प्रबंधक चंद्रभूषण प्रसाद उर्फ भूषण जी ने बताया कि मेला में ब्रेक डांस, टावर, ड्रेगन, नावका, बच्चों के लिए, धूम झूला, मारुति झूला, घोड़ा डोला, थ्री इन वन, कप-प्लेट, मिक्की हाउस एवं मारुति सर्कस आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेला प्रतिदिन दिन के तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा.