अपहृत लड़की बरामद, अपहर्ता धराया
बथनाहा : स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को रुपौली रुपहारा गांव से शादी की नियत से अपहृत रानी कुमारी को बरामद कर लिया. साथ हीं अपहरण मामले में आरोपित अमर राउत को गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की को कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है.
बथनाहा : स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को रुपौली रुपहारा गांव से शादी की नियत से अपहृत रानी कुमारी को बरामद कर लिया. साथ हीं अपहरण मामले में आरोपित अमर राउत को गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की को कोर्ट में बयान के लिए भेजा गया है.