विस चुनाव को लेकर जन संपर्क अभियान
बथनाहा . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन संपर्क अभियान में अभी से कई प्रत्याशी लग गये हैं. क्षेत्र संख्या-24 बथनाहा विधानसभा(सुरक्षित) सीट के लिए कई संभावित प्रत्याशी जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. भाजपा के पुराने कार्यकर्ता दीप लाल पासवान बघेला टिकट पाने की जद्दोजहद में है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विजय पासवान भी जन […]
बथनाहा . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन संपर्क अभियान में अभी से कई प्रत्याशी लग गये हैं. क्षेत्र संख्या-24 बथनाहा विधानसभा(सुरक्षित) सीट के लिए कई संभावित प्रत्याशी जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. भाजपा के पुराने कार्यकर्ता दीप लाल पासवान बघेला टिकट पाने की जद्दोजहद में है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विजय पासवान भी जन संपर्क अभियान चला कर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. श्री पासवान ने बताया कि वे अपने समर्थकों के साथ बथनाहा, मेजरगंज व सोनबरसा प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर चुके हैं.