चुनाव को कर्मियों की संख्या का आकलन करें
फोटो नंबर-20 व 21 मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी डुमरा . विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को बैठक कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को बूथों के आसपास भ्रमणशील रहने व हर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया. डीएम ने […]
फोटो नंबर-20 व 21 मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी डुमरा . विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को बैठक कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को बूथों के आसपास भ्रमणशील रहने व हर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया. डीएम ने कार्मिक कोषांग को डाटाबेस तैयार कर चुनाव के लिए कर्मियों की संख्या का आकलन करने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि 30 जून को शिवहर व पांच जुलाई को सीतामढ़ी के पीठासीन पदाधिकारियों के बीच सामग्री वितरित की जायेगी. वितरण स्थल डुमरा में ही बनाया जायेगा. मतगणना व वज्रगृह के लिए एमपी हाई स्कूल, डुमरा का चयन किया गया है. मौके पर एसपी हरि प्रसाथ एस, डीडीसी ए रहमान, एडीएम डीएन मंडल, सदर एसडीओ संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी हरि शंकर राम व अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.