अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा
— 4 अतिक्रमणकारी को आर्थिक दंड– अतिक्रमण को लेकर सदर डीएसपी गंभीरसंवाददातासीतामढ़ी : शहर में प्रवेश करने के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाले लखनदेई पुल पर दुकान लगा कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर पुलिस का डंडा चला. चार दुकानदार को आर्थिक दंड भी लगाया गया. रविवार की शाम सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय व […]
— 4 अतिक्रमणकारी को आर्थिक दंड– अतिक्रमण को लेकर सदर डीएसपी गंभीरसंवाददातासीतामढ़ी : शहर में प्रवेश करने के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाले लखनदेई पुल पर दुकान लगा कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर पुलिस का डंडा चला. चार दुकानदार को आर्थिक दंड भी लगाया गया. रविवार की शाम सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय व मेहसौल ओपी प्रभारी शहर की ओर जा रहे थे. उन्होंने देखा कि लखनदेई पुल पर फुटपाथी दुकानदारों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे पूर्व कई दफा चेतावनी देने का असर होते नहीं देख सदर डीएसपी वाहन से निकल कर अतिक्रमणकारियों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए हिरासत में ले लिया. चार दुकानदार को हिरासत में लेते हुए उनके सामान को जब्त कर मेहसौल ओपी लाया गया. डीएसपी की सूचना पर नगर परिषद का एक कर्मचारी ओपी पहुंचे. उन्होंने चारों दुकानदार को पांच-पांच सौ रुपया का जुर्माना लगा कर छोड़ दिया. डीएसपी ने दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर कहा कि अगली दफा अगर अतिक्रमण का प्रयास किया तो जुर्माना नहीं प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जुर्माना देने वाले दुकानदारों में शुहेल, मो शमाम, शुहैल व मो सालीम का नाम शामिल है.