दुष्कर्म की शिकार बच्ची की मेडिकल जांच
— सिविल सर्जन के निर्देश पर दो सदस्यीय महिला चिकित्सक ने की जांच– ऊहापोह व जद्दोजहद के बीच रेल थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी– जांच के लिए सदर अस्पताल का चक्कर काटती रही पीडि़त बच्चीसीतामढ़ी . बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर परिजन के साथ ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही शिवहर जिले की नौ वर्षीया बच्ची से […]
— सिविल सर्जन के निर्देश पर दो सदस्यीय महिला चिकित्सक ने की जांच– ऊहापोह व जद्दोजहद के बीच रेल थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी– जांच के लिए सदर अस्पताल का चक्कर काटती रही पीडि़त बच्चीसीतामढ़ी . बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर परिजन के साथ ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही शिवहर जिले की नौ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म की घटना की प्राथमिकी रेल थाना में दर्ज की गयी है. रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने सोमवार को बताया कि पीडि़त बच्ची की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित बैरगनिया थाना क्षेत्र के आदमवान पुनर्वास गांव निवासी असर्फी साह के पुत्र सुबोध कुमार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर जेल भेज दिया गया. उधर ऊहापोह और जद्दोजहद के बीच पीडि़त बच्ची का दोपहर बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच किया गया. सिविल सर्जन डॉ डीएन मल्लिक ने बताया कि महिला चिकित्सक डॉ अनीता सिंह एवं डॉ रजनी सिन्हा की मेडिकल बोर्ड ने बच्ची का परीक्षण किया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बबन कुंवर ने बताया कि लैब जांच के बाद ही रिपोर्ट में पुष्टि होगी कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं. सूत्रों की माने तो बच्ची से दुष्कर्म करने के संकेत जांच के दौरान मिले हैं, जिसका खुलासा करने से चिकित्सक फिलहाल परहेज कर रहे हैं. मालूम हो कि रेल थानाध्यक्ष ने महिला थानाध्यक्ष से पीडि़त लड़की का बयान दर्ज करने एवं अनुसंधान करने का अनुरोध किया था, जिसे महिला थानाध्यक्ष ने कार्यक्षेत्र का हवाला देकर ठुकरा दिया. इसके बाद मामले की प्राथमिकी रेल थाने में दर्ज की गयी.