नगदी समेत 12 लाख की संपत्ति ले गये डकैत

बाजपट्टी के वसंत गांव में डाका सीतामढ़ी/बाजपट्टी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वसंत गांव में रविवार की रात सशस्त्र डकैतों ने व्यवसायी के घर धावा बोला. डकैत नगदी, जेवरात समेत करीब 12 लाख की संपत्ति ले गये. विरोध करने पर गृहस्वामी राम नारायण प्रसाद व उनकी पत्नी वीणा देवी की रॉड से पिटाई कर लहूलुहान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:33 AM
बाजपट्टी के वसंत गांव में डाका
सीतामढ़ी/बाजपट्टी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के वसंत गांव में रविवार की रात सशस्त्र डकैतों ने व्यवसायी के घर धावा बोला. डकैत नगदी, जेवरात समेत करीब 12 लाख की संपत्ति ले गये. विरोध करने पर गृहस्वामी राम नारायण प्रसाद व उनकी पत्नी वीणा देवी की रॉड से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया.
पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. करीब एक घंटा तक लूटपाट करने के बाद सभी डकैत आवापुर की ओर भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ शैशव यादव, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार राम नारायण प्रसाद व उनका परिवार घर में था. रात करीब 12 बजे करीब 40 की संख्या में सशस्त्र डकैत घर की चौतरफा घेराबंदी कर दी. कुछ डकैत छत के छज्जा के सहारे ऊपरी मंजिल से आंगन में आ गये. इसके बाद डकैतों ने सभी कमरों को खोल दिया.
गृहस्वामी की पत्नी से गोदरेज की चाबी मांगी. विरोध करने पर दोनों दंपति की जम कर पिटाई की. चाबी छीन कर गोदरेज से जेवरात व नगदी निकाल लिए. वहीं ट्रंक, बक्सा तोड़ कर करीब 30 भर सोने व चांदी के जेवरात, नगद एक लाख रुपये, दो मोबाइल, कपड़ा समेत अन्य कई सामान लूट लिया.
बड़े कारोबारी हैं राम नारायण
राम नारायण की गिनती इलाके के बड़े कारोबारियों में होती है. श्री प्रसाद के बड़े पुत्र उमाशंकर प्रसाद का पुपरी में ईंट भट्ठा का कारोबार है. दूसरा पुत्र सुशील प्रसाद बाहर नौकरी करता है, वहीं तीसरे पुत्र सुनील कुमार का बाजपट्टी बाजार में हार्डवेयर की दुकान है. सुनील देवघर जाने के लिए घर से निकला था, जो घर में डकैती की खबर सुन कर रास्ते से वापस लौट गया है. थानाध्यक्ष डकैतों के हमले में जख्मी गृहस्वामी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.

Next Article

Exit mobile version