रंगदारी मांगने में 9वीं की छात्र गिरफ्तार
व्यवसायी चंदेश्वर प्रसाद से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी सीतामढ़ी : शराब व्यवसायी चंदेश्वर प्रसाद से रंगदारी मांगने के मामले में श्यामा (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया गया है. 16 साल की श्यामा शहर के चर्चित स्कूल में पढ़ती है. मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन ने मामले का भंडाफोड़ कर छात्र को पकड़ा. प्रतापनगर […]
व्यवसायी चंदेश्वर प्रसाद से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
सीतामढ़ी : शराब व्यवसायी चंदेश्वर प्रसाद से रंगदारी मांगने के मामले में श्यामा (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया गया है. 16 साल की श्यामा शहर के चर्चित स्कूल में पढ़ती है. मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन ने मामले का भंडाफोड़ कर छात्र को पकड़ा.
प्रतापनगर निवासी सह शराब व्यवसायी चंदेश्वर प्रसाद के घर के बाहर गत 13 फरवरी को कागज का टुकड़ा फेंक गया.
इसमें उनसे 10 लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी की राशि को श्री प्रसाद को अपने घर के पीछे रखने को कहा गया. श्री प्रसाद ने मामले की शिकायत ओपी प्रभारी से करते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आग्रह किया. शिकायत मिलने पर ओपी प्रभारी सादा लिबास में श्री प्रसाद के घर के आसपास मंडराने लगे, लेकिन कोई नहीं आया.
फिर मांगी रंगदारी
तीन माह बाद 17 मई को मोबाइल से फोन कर लड़की के आवाज में लाख लाख रुपया रंगदारी की मांग की गयी. श्री प्रसाद ने फिर पुलिस में शिकायत की. इसी के आलोक में ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन जांच पड़ताल में जुट गये.
कॉल डिटेल निकालने पर पता चला कि ओरियंटल स्कूल की शिक्षिका सह बेला थाना क्षेत्र के नरंगा गांव निवासी मिथलेश ठाकुर के मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. शिक्षिका ने बताया कि मई माह में उसकी मोबाइल घर से चोरी हो गया था.
कॉल से मिला सुराग
मामला का उलझता देख मो अलाउद्दीन ने आउट गोइंग कॉल को खंगालना शुरू कर दिया. पाया कि, शिक्षिका की मोबाइल चोरी होने के बाद प्रतापनगर निवासी सह बस मालिक नागेंद्र चौधरी व दरभंगा निवासी एक महिला को फोन कर रही है. छानबीन के दौरान श्यामा का नाम सामने आया.
स्वीकार किया अपराध
सुराग हाथ लगते हीं ओपी प्रभारी ने श्यामा के परिवार वालों को हिरासत में ले लिया. इस शक से कि पूरे परिवार के लोग साजिश में शामिल है. परिवार के लोगों को फंसता देख श्यामा ने सामने आकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया. श्यामा के निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल व सिम बरामद कर लिया है.
बॉक्स में
टीवी देख मांगी रंगदारी
सीतामढ़ी. श्यामा का कहना है कि उसका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. पड़ोसी रहने के कारण वह अक्सर, चंदेश्वर प्रसाद, नागेंद्र चौधरी व मिथलेश ठाकुर के घर आती-जाती है. पहले पूरजा फेंक कर रंगदारी मांगी. मोबाइल नहीं था. बाद में शिक्षिका का मोबाइल चोरी कर रंगदारी की मांग करने लगी. बतायी कि टीवी देख कर उसके मन में रंगदारी मांगने का ख्याल आया.
बॉक्स में
सभी मान रहे श्यामा का बचपना
श्यामा की उम्र को देख कर ओपी में आने-जाने वाले लोग उसकी इस हरकत को बचपना मान रहे थे. कुछ पुलिस वाले भी यही सोच रहे थे. श्यामा के परिवार वाले उसके पकड़े जाने के बाद से परेशान हैं.