चालक को चकमा देकर गायब किया सूमो

रून्नीसैदपुर : स्थानीय बस पड़ाव से कुछ दूरी पर लखनदेई पुल के समीप से एक सूमो विक्टा गाड़ी गायब होने से पुलिस भी पेशोपेश में पड़ गयी है. चालक मो कलाम मुजफ्फरपुर जिला के जैतपुर-सरैया का रहने वाला है. उसकी सूचना पर पुलिस गाड़ी की खोज में लग गयी है. वैसे गाड़ी गायब होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:04 PM

रून्नीसैदपुर : स्थानीय बस पड़ाव से कुछ दूरी पर लखनदेई पुल के समीप से एक सूमो विक्टा गाड़ी गायब होने से पुलिस भी पेशोपेश में पड़ गयी है. चालक मो कलाम मुजफ्फरपुर जिला के जैतपुर-सरैया का रहने वाला है. उसकी सूचना पर पुलिस गाड़ी की खोज में लग गयी है. वैसे गाड़ी गायब होने की बाबत अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. — कैसे गायब हुई गाड़ीचालक मो कलाम ने बताया कि वह लाल रंग की सूमो विक्टा गाड़ी नंबर बीआर 06 पीए/7202 के साथ वह मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के समीप था. इसी बीच, एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे गाड़ी रिजर्व में रून्नीसैदपुर ले चलने को कहा. यात्री ने बताया कि उसे अपनी बहन की बिदागरी करा कर वापस लौटना है. गाड़ी लेकर उस यात्री के साथ वह रून्नीसैदपुर बस पड़ाव के समीप दोपहर में पहुंचा. लखनदेई पुल के समीप उक्त यात्री ने गाड़ी रोकने को कहा और उसे एक किलो मिठाई लाने के लिए भेज दिया. चालक मो कलाम ने बताया कि वह मिठाई लाने के लिए चला तो देखा कि उक्त अज्ञात यात्री गाड़ी में हीं बैठा है. मिठाई लेकर वापस लौटने पर उसकी गाड़ी गायब थी. रिजर्व भाड़े पर लेकर आया यात्री भी लापता था. बताया कि यह गाड़ी मुजफ्फरपुर शहर के कंपनी बाग मोहल्ला के रंजीत पाठक की है, जिसका वह चालक था. इसकी सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सत्येंद्र मांझी के नेतृत्व में पुलिस गाड़ी खोज में लग गयी.

Next Article

Exit mobile version