विद्युत चोरी : सात पर हुई प्राथमिकी
— विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान से मचा हड़कंप रून्नीसैदपुर : बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान से क्षेत्र में अवैध उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मच गया है. विद्युत सहायक अभियंता निलेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के सिरखिरिया एवं कोरलहिया हरि नारायण गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान सिरसियां […]
— विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान से मचा हड़कंप रून्नीसैदपुर : बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान से क्षेत्र में अवैध उपभोक्ताओं के बीच हड़कंप मच गया है. विद्युत सहायक अभियंता निलेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के सिरखिरिया एवं कोरलहिया हरि नारायण गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान सिरसियां में छह व कोरलहिया में एक व्यक्ति को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया. इस बाबत कनीय अभियंता रवींद्र पांडेय ने थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें एलटी लाइन से अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली का उपयोग करने की बात कही गयी है. — करीब 33 हजार की क्षति आरोपितों में सिरखिरिया गांव के श्रीनंदन प्रसाद यादव, गुदरी राय, मनोज राय, हरेश राय, ईश्वरी लाल राय व उपेंद्र राय शामिल हैं. इन छह आरोपितों पर विभाग का कुल 25628 रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप है. दूसरी प्राथमिकी कोरलहिया के आसनारायण राय के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. इन पर एलटी लाइन से टोका फंसा कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर सात हजार 118 रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप है. कनीय अभियंता श्री पांडेय ने प्राथमिकी में कहा है कि आस नारायण राय के नाम से एक दूसरे परिसर में विद्युत का कनेक्शन लिया गया है. छापामारी में सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के अलावा कनीय सारणी पुरुष अविनाश कुमार सिंह व कुशल श्रमिक दीपक कुमार शामिल थे.