धान के सीधी बोआई तकनीक का प्रशिक्षण
फोटो नंबर-27, जानकारी देते वैज्ञानिक शिवहर: कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय धान की सघन खेती के लिए सीधी बोआई तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर शस्य वैज्ञानिक मो शाजिद ने कहा कि धान की सीधी बोआई संसाधन संरक्षण तकनीक आधारित खेती है. इस विधि से खेती करने पर श्रम, जल, उर्वरक एवं अन्य […]
फोटो नंबर-27, जानकारी देते वैज्ञानिक शिवहर: कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय धान की सघन खेती के लिए सीधी बोआई तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर शस्य वैज्ञानिक मो शाजिद ने कहा कि धान की सीधी बोआई संसाधन संरक्षण तकनीक आधारित खेती है. इस विधि से खेती करने पर श्रम, जल, उर्वरक एवं अन्य संसाधन की बचत होती है. जिससे लागत में करीब चार हजार रुपये की बचत होती है. जिला जदयू युवा मोरचा की बैठक फोटो नंबर-28, मोरचा की बैठक में शामिल अध्यक्ष व अन्यशिवहर: जिला जदयू युवा मोरचा की एक बैठक युवा जदयू अध्यक्ष विशाल गौरव की अध्यक्षता में हुई. इसमें 20 जून को पटना में होने सम्मेलन की सफलता पर विचार किया गया. जदयू विधायक मो सरफुद्दीन को विधान सभा में जीत दिलाने का संकल्प लिया गया. मौके पर राहुल सिंह समेत कई मौजूद थे. दिलीप को विजयी बनाने का संकल्प फोटो नंबर-29, जदयू कार्यलय में बैठक, 30 राजद कार्यलय में बैठक शिवहर: जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्त्तो की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें दिलीप यादव को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन ने श्री यादव को विधान परिषद के प्रत्याशी बनाया है. उनका जीत सुनिश्चित कराया जायेगा. मौके पर विधायक मो0 सरफुद्ीन, मुखिया पप्पु सिंह, अफताब आलम, पूर्व मुखीया समशाद आलम समेत कई मौजूद थे. इधर राजद कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर विधान पार्षद के चुनाव में दिलीप यादव को विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. पूर्व विधायक अजीत कुमार झा ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाया जायेगा. मौके पर विनोद ठाकुर, वृजनारायण दास, रौशन यादव समेत कई मौजूद थे. फोटो न0 53 जदयू कार्यलय में बैठक, 56 राजद कार्यलय में बैठक