देश की रक्षा करना राष्ट्र पुत्रों का कर्तव्य : राकेश

— पंचायत स्तर तक होगा सशक्त कमेटी का निर्माण– कहा, देश की सीमाएं मां के वस्त्रों के समानसीतामढ़ी : सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा कि नेपाल एवं बांग्लादेश की 735 किमी की सीमा पट्टी में पड़ने वाले प्रत्येक जिले में प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक सशक्त समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 5:04 PM

— पंचायत स्तर तक होगा सशक्त कमेटी का निर्माण– कहा, देश की सीमाएं मां के वस्त्रों के समानसीतामढ़ी : सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को कहा कि नेपाल एवं बांग्लादेश की 735 किमी की सीमा पट्टी में पड़ने वाले प्रत्येक जिले में प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक सशक्त समिति का निर्माण करना है. इसका निर्णय 15 जून को बेगूसराय में आयोजित प्रांतीय बैठक में लिया गया था. मंच के संरक्षक डॉ वसंत कुमार मिश्र के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग करना है. समाज को जागृत करते हुए नौजवानों में राष्ट्रीय चेतना एवं सुरक्षा की भावना की प्रेरणा देना है. देश की सीमाएं माता के वस्त्रों के समान होती है. उसकी रक्षा करना राष्ट्र पुत्रों का परम कर्तव्य है. — भूल से 38 किमी भूमि चीन के कब्जे मेंइसी तरह हमारी अपनी सीमा पर भूल के कारण 38 हजार किमी भूमि चीन के कब्जे में चला गया. राजनीतिक सोच एवं विकृतियां के कारण मालदीव बना, कछातिबु द्वीप समूह श्रीलंका के कब्जे में और 1992 में तीन बीघा जमीन बंगला देश को लीज पर दिया गया. विदेशी ताकतें सीमा पर अपनी गतिविधियों से भारत को बांटना चाहता है. फिर ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए सीमा जागरण ने सीमा क्षेत्रों में अपनी समिति का विस्तार कर सरकारी तंत्र के सहयोग से विदेशी गतिविधियों पर अंकुश लगायेंगे. मौके पर राकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version