20 को आयेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर
— सीतामढ़ी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित– विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री के घर बैठकसीतामढ़ी : भाजपा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू के आवास पर नगर मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई. संचालन डुमरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष […]
— सीतामढ़ी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित– विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री के घर बैठकसीतामढ़ी : भाजपा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू के आवास पर नगर मंडल अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार की अध्यक्षता में हुई. संचालन डुमरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की. बैठक में 20 जून को दिन के 11 बजे नगर के लक्ष्मी किशोरी हाइ स्कूल के सभा कक्ष में सीतामढ़ी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. उक्त सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ सीपी ठाकुर, जनक राम, विधायक सुनील कुमार पिंटू समेत प्रदेश के कई नेताओं के साथ जिले के पदाधिकारी भाग लेंगे. सम्मेलन में प्रभारी डुमरा प्रखंड प्रमुख सह विधान परिषद के उम्मीदवार देवेंद्र साह भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में नगर मंडल, डुमरा ग्रामीण मंडल, नगर पंचायत के सभी पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी बूथों से 10-10 कार्यकर्ता एवं विधानसभा के कार्यकर्ताओं को आने के लिए आग्रह किया गया है. मौके पर नगर मंडल महामंत्री जयकिशोर साहू, रामा शंकर प्रसाद, हरिकिशोर साह, विश्वनाथ सिंह, सोनू जी, शिवशंकर प्रसाद, दिलीप गुप्ता, दिनकर पंडित, त्रिपुरारी सिंह, श्री मंडल, वैदेही शरण झा, राम किशोर साह, नागेश्वर साह, हजारी प्रसाद, संजीव सिंह, संजय कुमार पप्पू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.