वनस्थली के लिए चार छात्राएं चयनित

ध्यानार्थ : सर नियमित विज्ञापनदाता है, कृप्या कलर पेज पर लगा देंगे. फोटो नंबर-27, चयनित छात्रा के साथ प्राचार्य व शिक्षक– एसके ट्यूटोरियल की है छात्रा– कलम-कॉपी देकर छात्राओं को किया पुरस्कृतसीतामढ़ी : एसके ट्यूटोरियल, बरियारपुर की चार छात्राओं का चयन वनस्थली विद्यापीठ जयपुर, राजस्थान के लिए हुआ है. छात्राओं की सफलता से स्कूल प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

ध्यानार्थ : सर नियमित विज्ञापनदाता है, कृप्या कलर पेज पर लगा देंगे. फोटो नंबर-27, चयनित छात्रा के साथ प्राचार्य व शिक्षक– एसके ट्यूटोरियल की है छात्रा– कलम-कॉपी देकर छात्राओं को किया पुरस्कृतसीतामढ़ी : एसके ट्यूटोरियल, बरियारपुर की चार छात्राओं का चयन वनस्थली विद्यापीठ जयपुर, राजस्थान के लिए हुआ है. छात्राओं की सफलता से स्कूल प्रबंधन में हर्ष व उत्साह का माहौल है. बुधवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन पर चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. स्कूल के प्राचार्य रामबाबू राय ने चयनित छात्राओं में शामिल रीगा प्रखंड के गोविंद फंदह गांव निवासी रामेश्वर राय की पुत्री तनुश्री, बथनाहा प्रखंड के खैड़वी गांव निवासी पूर्व प्रमुख रामबाबू राय की पुत्री श्वेता भारती व धरमपुर गांव निवासी रामप्रताप सिंह की पुत्री अमृता भारती व कोट बाजार निवासी उमेश पटेल की पुत्री राजन्दनी को कलम कॉपी देकर हौंसला बढ़ाया. प्राचार्य श्री राय ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के कारण 2015 में सैनिक स्कूल के लिए छह बच्चों का चयन किया गया. इसी प्रकार गुरुकुल कुरूक्षेत्र के लिए तीन, विद्या बिहार के लिए छह, पार्वती प्रेमा के लिए पांच व टेंमपलटन के लिए 12 बच्चों का चयन हो चुका है. विद्यालय प्रबंधन को यह सफलता शिक्षकों की मेहनत, बच्चों की लगन, उचित मार्गदर्शन व कुशल दक्ष शिक्षकों के कारण मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version