टेंपो दुर्घटना में एक दर्जन जख्मी
सुरसंड : सुरसंड-भिट्ठामोड़ एनएच 77 पर बूढ़ा पोखर के समीप बुधवार को टेंपो दुर्घटना में महिला समेत करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी हलीमा खातून, लाल मोहम्मद, उर्मिला देवी, गिरिजा देवी, राम दुलारी देवी, दुखिया देवी, मदीना खातून, संगीता देवी, गीता देवी, वीणा देवी एवं निर्मला देवी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य […]
सुरसंड : सुरसंड-भिट्ठामोड़ एनएच 77 पर बूढ़ा पोखर के समीप बुधवार को टेंपो दुर्घटना में महिला समेत करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी हलीमा खातून, लाल मोहम्मद, उर्मिला देवी, गिरिजा देवी, राम दुलारी देवी, दुखिया देवी, मदीना खातून, संगीता देवी, गीता देवी, वीणा देवी एवं निर्मला देवी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि टेंपो में सवार लोग हनुमाननगर गांव से सुरसंड बाजार आ रहे थे. इसी क्रम में सामने आ रही बोलेरो को साइड देने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया, फलत: टेंपो सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की.