आरोपित को कांड से बरी करने का आरोप
— कला मंदिर निवासी बेबी ने एसपी से की शिकायत– डीएसपी, इंस्पेक्टर व आइओ पर मेल का आरोपसीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के कला मंदिर निवासी गोविंद मंडल की पत्नी बेबी देवी ने एसपी को आवेदन देकर पुपरी डीएसपी, सुरसंड इंस्पेक्टर व सुरसंड थाना कांड संख्या-91/15 के आइओ की शिकायत की है. पीडि़ता ने अपने […]
— कला मंदिर निवासी बेबी ने एसपी से की शिकायत– डीएसपी, इंस्पेक्टर व आइओ पर मेल का आरोपसीतामढ़ी : सुरसंड थाना क्षेत्र के कला मंदिर निवासी गोविंद मंडल की पत्नी बेबी देवी ने एसपी को आवेदन देकर पुपरी डीएसपी, सुरसंड इंस्पेक्टर व सुरसंड थाना कांड संख्या-91/15 के आइओ की शिकायत की है. पीडि़ता ने अपने आवेदन में कहा है कि अनुसंधान कर्ता द्वारा कांड के किसी भी गवाह से अब तक बयान दर्ज नहीं किया गया है. डीएसपी पर इंस्पेक्टर की सलाह पर अभियुक्तों के मेल में आकर आरोपित गणेश मंडल को कांड से बरी करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. बताया है कि गवाहों का बयान दर्ज कराने थाना पहुंचने पर साक्षी गण को डांट फटकार कर बयान को सादा कागज पर लिख कर भगा दिया गया. आवेदक ने इंस्पेक्टर व डीएसपी पर अविश्वास जताते हुए अपने स्तर से जांच करा कर न्याय की मांग की है. इधर पुपरी डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि कांडों का पर्यवेक्षण बारीकी से किया जाता है. मामले में बारीकी से अनुसंधान कर उचित कार्रवाई की जायेगी.