दंपति के विवाद में चौकीदार हुआ जख्मी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव में एक दंपति के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे स्थानीय चौकीदार राजकिशोर दास को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी को तुरंत पीएचसी लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. — क्या है मामला […]
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव में एक दंपति के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास कर रहे स्थानीय चौकीदार राजकिशोर दास को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी को तुरंत पीएचसी लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. — क्या है मामला घटना की बाबत ग्रामीणों ने बताया कि भूटा राम अपनी पत्नी से झगड़ रहा था. उसकी पत्नी अपने पति के विरुद्ध शिकायत लेकर चौकीदार राजकिशोर के घर पहुंची. पीछे से भूटा राम भी पहुंचा. चौकीदार ने भूटा को डांट-फटकार कर पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने की बात कही. यह बात भूटा को नागवार लगी. वह घर से चाकू लेकर गया और चौकीदार राजकिशोर को चाकू मार दिया. साथ हीं वहां से तुरंत फरार हो गया. घटना की पुष्टि मानिक चौक पश्चिमी मुखिया जितेंद्र पटेल ने की है. थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी चौकीदार का बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.