फोटो नंबर- 2 प्रावि खैरा टोल में गंदे कपड़े में बच्चे, 3 खराब चापाकल — स्कूल का चापाकल महीनों से खराब — ग्रामीण अपने चापाकल से नहीं लेने देते पानी — बगैर सूचना के स्कूल नहीं आ रहे एक शिक्षक व एक शिक्षिका सोनबरसा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, खैरा टोल, पुरंदाहा रजवाड़ा पूर्वी का हाल दिन व दिन बदतर होता जा रहा है. स्कूल में दो कमरा उपलब्ध है जबकि दो का निर्माण लंबित है. स्कूल के बच्चों ने बताया कि काफी समय से एमडीएम नहीं बनता है. सोनिया कुमारी, स्वाति कुमारी व राजकुमार समेत अन्य बच्चों को यह नहीं मालूम कि एमडीएम क्यों नहीं बनाया जाता है. वहीं उर्मिला देवी व गुलाब देवी नामक रसोइया ने बताया कि स्कूल का चापाकल खराब है. पानी का कोई साधन नहीं है. कल तक गांव के लोगों के चापाकल से पानी ला कर एमडीएम बनाया जा रहा था. ग्रामीणों के द्वारा पानी लेने से रोक लगाने के कारण एमडीएम नहीं बन रहा है. — मौजूद थी मात्र एक शिक्षिका गुरुवार को उक्त स्कूल में एक मात्र शिक्षिका गुड्डू कुमारी मौजूद थी. दो शिक्षिका प्रतिनियुक्ति पर हैं तो एक शिक्षक व एक शिक्षिका नदारद थे. दूरभाष पर प्रधान शिक्षक मुन्ना कुमार निर्मल ने बताया कि शिक्षिका सुनीता कुमारी व शिक्षक अजय कुमार बगैर सूचना के काफी समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं. इन दोनों के खिलाफ बीइओ को रिपोर्ट कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
पानी के अभाव में नहीं बनता एमडीएम
फोटो नंबर- 2 प्रावि खैरा टोल में गंदे कपड़े में बच्चे, 3 खराब चापाकल — स्कूल का चापाकल महीनों से खराब — ग्रामीण अपने चापाकल से नहीं लेने देते पानी — बगैर सूचना के स्कूल नहीं आ रहे एक शिक्षक व एक शिक्षिका सोनबरसा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, खैरा टोल, पुरंदाहा रजवाड़ा पूर्वी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement