मुक्का का शागिर्द मोहन गिरफ्तार

फोटो-7 पुलिस गिरफ्त में मोहन कुमार– मोबाइल दुकानदार से वसूली थी रंगदारी की रकम– दोस्तियां गांव का रहनेवाला है जगदीश महतो का पुत्र मोहन– मुक्का का खौफ खाकर दुकानदार ने दिये थे 25 हजार रुपयेसोनबरसा : स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम मलंगवा रोड(सोनबरसा) में छापेमारी कर शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 6:04 PM

फोटो-7 पुलिस गिरफ्त में मोहन कुमार– मोबाइल दुकानदार से वसूली थी रंगदारी की रकम– दोस्तियां गांव का रहनेवाला है जगदीश महतो का पुत्र मोहन– मुक्का का खौफ खाकर दुकानदार ने दिये थे 25 हजार रुपयेसोनबरसा : स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम मलंगवा रोड(सोनबरसा) में छापेमारी कर शातिर मुकेश कुमार उर्फ मुक्का के खास शागिर्द मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह दोस्तियां गांव निवासी जगदीश महतो का पुत्र है. पूछताछ के बाद उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिमरी गांव निवासी लालबाबू पूर्वे के पुत्र महेश कुमार ने 16 जून को प्राथमिकी(कांड संख्या-98/15) दर्ज कराया था. जिसमें मुकेश कुमार उर्फ मुक्का एवं मोहन कुमार पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. बताया है कि मोहन कुमार पांच बजे उसके मलंगवा रोड स्थित महालक्ष्मी मोबाइल एवं रिपेयर सेंटर में आकर काउंटर पर पिस्टल रख दिया. उससे रंगदारी की मांग की, जिससे खौफ खाकर उसे 25 हजार रुपये दे दिये. उसने कहा था कि मुक्का के कहने पर वह पैसे ले रहा है, हल्ला करने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा अनि संजीव कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version