मानदेय के आभाव में रमजान में मुसलिम शिक्षक हलकान

शिवहर: करीब पांच माह से वेतन लंबित रहने से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. रमजान का महीना शुरू है. ऐसे में पांच माह से मानदेय लंबित रहने से मुसलिम शिक्षकों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है कि किस तरह रमजान के खर्चों की भरपाई करें. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के सचिव मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 7:04 PM

शिवहर: करीब पांच माह से वेतन लंबित रहने से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. रमजान का महीना शुरू है. ऐसे में पांच माह से मानदेय लंबित रहने से मुसलिम शिक्षकों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है कि किस तरह रमजान के खर्चों की भरपाई करें. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के सचिव मो सरफुद्दीन ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक आवंटन की मांग भी विभाग द्वारा नहीं की गयी है. विभाग व सरकार के पेंच में शिक्षकों का मानदेय लंबित है. विभाग नींद से सोया है, जबकि शिक्षक हलकान है. अल्पसंख्यकों के हमदर्द कहने वाली सरकार भी मुसलिम शिक्षकों की सुधि लेने को तैयार नहीं है. मानदेय नहीं मिलने से मुसलिम शिक्षकों के थाली से व्यंजन गायब है. सचिव ने इस ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानदेय भुगतान की व्यवस्था सुनिश्िचित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version