बैंक का खुलना जिले के विकास के लिए शुभ संकेत: डीएम

फोटो 13, दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते डीएम एसपी व पूर्व विधायक शिवहर: नगर के जीरो माइल चौक पर एचडीएफसी बैंक में विधिवत कार्य शुरू हो गया. निजी क्षेत्र का शिवहर 76वीं शाखा है. वहीं नगर में स्थापित निजी क्षेत्र का पहला बैक. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 7:04 PM

फोटो 13, दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते डीएम एसपी व पूर्व विधायक शिवहर: नगर के जीरो माइल चौक पर एचडीएफसी बैंक में विधिवत कार्य शुरू हो गया. निजी क्षेत्र का शिवहर 76वीं शाखा है. वहीं नगर में स्थापित निजी क्षेत्र का पहला बैक. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में बैंक का खुलना विकास के लिए शुभ संकेत है. कहा कि एटीएम में भारी नोट डाले. ताकि उपभोक्ता को कैश के लिए कठिनाई नहीं झेलना पड़े. कहा कि बैंक को भी जिले के विकास में साकारात्मक भूमिका निभानी होगी. मौके पर एसपी शिवकुमार झा, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, हरिवंश नारायण सिंह, बैक के कलस्टर हेड अश्वनी कुमार, शाखा प्रबंधक मंगलेश ठाकुर समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version