जनता दरबार: मठ की जमीन को जबरदस्ती कर रहे कब्जा
शिवहर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादियों की भीड़ देखी गयी. भटहां गांव निवासी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिवहर मंडल कारा में कैदी के भोजन में कटौती की जा रही है. डीएम ने जेल अधीक्षक को जांच का […]
शिवहर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें फरियादियों की भीड़ देखी गयी. भटहां गांव निवासी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिवहर मंडल कारा में कैदी के भोजन में कटौती की जा रही है. डीएम ने जेल अधीक्षक को जांच का निर्देश दिया. वहीं राम जानकी सरसौला खुर्द राम जानकी मठ के महंथ भरत दास ने राम जानकी मठ की जमीन जबरदस्ती कब्जा करने का मामला उठाया. चमनपुर गांव निवासी मुमताज अंसारी ने बैंक से प्रोत्साहन राशि गायब होने को लेकर फरियाद की. डीएम ने एलडीएम को जांच का निर्देश दिया. डुमरी निवासी हरिमोहन झा ने सरकारी अमीन पर गलत नापी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. डीएम ने सीओ को जांच का आदेश दिया. मौके पर मो. शिवगतुल्लाह समेत कई मौजूद थे.