एसएसबी ने चलाया गश्ती अभियान
फोटो नंबर- 3 गश्ती के बाद बॉर्डर पर एकत्रित एसएसबी जवान बेला : एसएसबी कैंप कन्वहां के इंचार्ज निर्मल राय जवानों के साथ एवं नेपाल सशस्त्र सीमा, समसी के सब इंसपेक्टर जंग बहादुर व जनपद ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप के क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान चलाया. बताया कि […]
फोटो नंबर- 3 गश्ती के बाद बॉर्डर पर एकत्रित एसएसबी जवान बेला : एसएसबी कैंप कन्वहां के इंचार्ज निर्मल राय जवानों के साथ एवं नेपाल सशस्त्र सीमा, समसी के सब इंसपेक्टर जंग बहादुर व जनपद ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप के क्षेत्रों में सघन गश्ती अभियान चलाया. बताया कि इस गश्ती का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में शांति, सौहार्द व सुरक्षा की भावना को जागृत करना है. इस दौरान सीमा स्थित पिलर का निरीक्षण भी किया गया. गश्ती में एसएसबी के कई अधिकारी व दर्जनों जवान शामिल थे.