नागमणि के नेतृत्व में तीसरा मोरचा : शिवशंकर
— समरस समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक– प्रखंड अध्यक्षों से मांगी विधानसभा क्षेत्र की सूची– चुनाव से एक माह पूर्व जारी होगा उम्मीदवारों के नामसीतामढ़ी : समरस समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय लखनदेई पुल स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह […]
— समरस समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक– प्रखंड अध्यक्षों से मांगी विधानसभा क्षेत्र की सूची– चुनाव से एक माह पूर्व जारी होगा उम्मीदवारों के नामसीतामढ़ी : समरस समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय लखनदेई पुल स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि यथाशीघ्र अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की सूची पार्टी कार्यालय में जमा कर दें. पार्टी चुनाव से एक माह पूर्व उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी, जिसमें उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में जन संपर्क कर सके. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद गंठबंधन व भाजपा गंठबंधन से बिहार की जनता ऊब चुकी है. ऐसा एक भी दिन नहीं है, जिस दिन चोरी, डकैती, बलात्कार, फिरौती व घूसखोरी न हो. इसलिए इस बेमेल गंठबंधन को छोड़ कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि एवं प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एजाजुल हक के नेतृत्व में तीसरा मोरचा चुनाव लड़ेगा. विभिन्न पार्टी के नेताओं से संपर्क किया जा रहा है. बैठक में कहा गया कि बथनाहा प्रखंड के नरहा पंचायत स्थित सिरसिया गांव के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक के विरुद्ध अगले माह डुमरा आंबेडकर स्थल पर धरना दिया जायेगा. मौके पर मनोज यादव, अशोक अलबेला, भरत लाल सिंह कुशवाहा, गुड्डु खान, शबाब आलम, रेजाउल्लाह, संजय यादव, उपेंद्र कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.