नानपुर में पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म

— बच्ची का नाजुक अंग खून से लथपथ, सदर अस्पताल में भरती– पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज, मुश्ताक समेत दो आरोपित– गुरुवार की शाम दुकान से सामान लाने गयी थी बच्चीनानपुर : थाना क्षेत्र के गौड़ी गांव में एक पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. लड़की का नाजुक अंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

— बच्ची का नाजुक अंग खून से लथपथ, सदर अस्पताल में भरती– पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज, मुश्ताक समेत दो आरोपित– गुरुवार की शाम दुकान से सामान लाने गयी थी बच्चीनानपुर : थाना क्षेत्र के गौड़ी गांव में एक पांच वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. लड़की का नाजुक अंग खून से लथपथ है, जिसे बेहोशी हालत में इलाज के लिए शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है. उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. प्राथमिकी में गांव के मुश्ताक उर्फ राम जानी एवं तवरेज हजाम को आरोपित किया गया है. दोनों आरोपित घर से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उक्त बच्ची 18 जून की शाम करीब पांच बजे दुकान पर कोई सामान लाने गयी थी. उसी क्रम में दोनों आरोपित उसे बहला फुसला कर गोद में उठा लिए और तालाब के किनारे ले गये. बच्ची को ले जाते मो गाजी शेख ने देखा था. लगभग एक घंटा बाद बच्ची घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया. खोजबीन के क्रम में गाजी शेख के कहे अनुसार तालाब के किनारे गये, जहां उक्त बच्ची नि:वस्त्र हो खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी. प्राथमिकी में बच्ची के पिता ने आरोपितों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version