गंठबंधन पार्टियों ने जनता को ठगा : डॉ सिन्हा

फोटो नंबर- 28 बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य — राष्ट्रीय क्रांति दल का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन– पार्टी के संगठन को मजबूत करने का लिया शपथ– गंठबंधन व लठबंधन पार्टियों को सत्ता से उखाड़ने का आह्वानसीतामढ़ी : राष्ट्रीय क्रांति दल का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुक्रवार को प्रेस क्लब के सभागार में आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर- 28 बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य — राष्ट्रीय क्रांति दल का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन– पार्टी के संगठन को मजबूत करने का लिया शपथ– गंठबंधन व लठबंधन पार्टियों को सत्ता से उखाड़ने का आह्वानसीतामढ़ी : राष्ट्रीय क्रांति दल का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का शुक्रवार को प्रेस क्लब के सभागार में आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सिन्हा की मौजूदगी में पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि पार्टी के संगठन को मजबूत कर जनता की समस्याओं के निदान के लिए बिना किसी लोभ एवं भय के क्रांति लायेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. उन्होंने गंठबंधन एवं लठबंधन की सत्ता को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि जितने भी गंठबंधन एवं गंठबंधन पार्टियों ने जनता को ठगा है, उसे चुनाव में सबक सिखाएं. उनकी पार्टी बिहार एवं पूरे प्रदेश में क्रांति लाकर देश एवं राज्य में एक नयी दिशा देगी. डॉ सिन्हा ने जनता से अपील किया कि धोखेबाजों से सावधान रहे एवं देश को नयी दिशा देने के लिए राष्ट्रीय क्रांति दल का सदस्य बन कर क्रांति की ज्योति फैलाये. सम्मेलन में विजय कुमार उर्फ इंदल जी, रौशन कुमार, अविरंजन कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, बलराम भगत, मो जाहिद हुसैन, मो अशरफ, सरत ज्याल, सुरेश सहनी, संतोष कुमार, मो माइकल, सिया देवी, बिंदु देवी, इंदिरा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version