22 बूथों पर 5479 वोटर करेंगे वोटिंग
डुमरा : विधान परिषद चुनाव को ले सीतामढ़ी व शिवहर जिला में कुल 22 बूथों पर 5479 वोटर वोटिंग करेंगे. सबसे अधिक वोटर रून्नीसैदपुर प्रखंड में तो सबसे कम चोरौत में हैं. दोनों प्रखंडों में क्रमश: 519 व 110 वोटर है. कौन कहां डालेंगे वोट विधान पार्षद द्वय देवेश चंद्र ठाकुर व बैद्यनाथ प्रसाद एवं […]
डुमरा : विधान परिषद चुनाव को ले सीतामढ़ी व शिवहर जिला में कुल 22 बूथों पर 5479 वोटर वोटिंग करेंगे. सबसे अधिक वोटर रून्नीसैदपुर प्रखंड में तो सबसे कम चोरौत में हैं. दोनों प्रखंडों में क्रमश: 519 व 110 वोटर है.
कौन कहां डालेंगे वोट विधान पार्षद द्वय देवेश चंद्र ठाकुर व बैद्यनाथ प्रसाद एवं विधायक द्वय सुनील कुमार पिंटू व सुनीता सिंह चौहान डुमरा बूथ पर तो विधायक रामनरेश यादव परिहार में वोटिंग करेंगे. मेजरगंज में विधायक दिनकर राम, बथनाहा में विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, बैरगनिया में विधायक मोतीलाल प्रसाद, सुप्पी में शाहिद अली खां तो बाजपट्टी में मंत्री डॉ रंजू गीता, रून्नीसैदपुर में विधायक गुड्डी देवी एवं नानपुर में सांसद राम कुमार शर्मा वोटिंग करेंगे.