लक्ष्मी नारायण यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
पुरनहिया: प्रखंड के वंसतपट्टी बाजार पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रारंभ है. उसके लिये कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाला. कलश यात्रा अदौरी घाट से वसंतपट्टी बाजार तक निकाली गयी. शनिवार को पंचांग पूजन, कलश स्थापन आदि का कार्यक्रम किया गया. जिसमें आचार्य सत्यदेव तिवारी, आस्तीक मिश्रा, अविनाश तिवारी, रत्नेश तिवारी, विशंभर झा, शिव किशोर झा […]
पुरनहिया: प्रखंड के वंसतपट्टी बाजार पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ प्रारंभ है. उसके लिये कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाला. कलश यात्रा अदौरी घाट से वसंतपट्टी बाजार तक निकाली गयी. शनिवार को पंचांग पूजन, कलश स्थापन आदि का कार्यक्रम किया गया. जिसमें आचार्य सत्यदेव तिवारी, आस्तीक मिश्रा, अविनाश तिवारी, रत्नेश तिवारी, विशंभर झा, शिव किशोर झा समेत 11 पंडित पूजा करा रहे हंै. यज्ञ समिति में डॉ वररेंद्र नारायण सिंह, रामगणेश सिंह, शिवलाल सिंह, गौनी सिंह समेत कई ने सहयोग किया.