7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा परिणाम से उत्साह का माहौल

फोटो नंबर-43, विक्ट्री का साइन दिखाती छात्राएं, नंबर-45, एक छात्रा को मिठाई खिलाते उसके परिजनसीतामढ़ी : लंबी अवधि के बाद मैट्रिक का परीक्षा परिणाम शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया. परीक्षा परिणाम को देख कर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है. अधिकांश को परीक्षा में सफलता मिली है. बेहतर परीक्षा परिणाम मिलने वाले छात्र-छात्रा अब […]

फोटो नंबर-43, विक्ट्री का साइन दिखाती छात्राएं, नंबर-45, एक छात्रा को मिठाई खिलाते उसके परिजनसीतामढ़ी : लंबी अवधि के बाद मैट्रिक का परीक्षा परिणाम शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया. परीक्षा परिणाम को देख कर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है. अधिकांश को परीक्षा में सफलता मिली है. बेहतर परीक्षा परिणाम मिलने वाले छात्र-छात्रा अब अपने भविष्य की योजना भी बनाने लगे हैं. छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए प्रभात खबर इस वर्ष भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए उनकी तसवीर को प्रकाशित कर रही है. नाम : प्रभाकर कुमार अंक : 392स्कूल का नाम : एमपी हाई स्कूल, डुमरापिता का नाम : मनोज कुमार झामाता का नाम : रूबी झा————————–नाम : सुषमा कुमारीअंक : 349स्कूल का नाम : कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरापिता का नाम : सुधीर झामाता का नाम : नीलम झा———————–नाम : राहुल कुमार चौधरीअंक : 360———————-नाम : आदित्य कुमारअंक : 384स्कूल का नाम : हाई स्कूल बथनाहापिता का नाम : गोविंद मेहतामाता का नाम : रेणु देवी————————नाम : अंजलि कुमारीअंक : 391स्कूल का नाम : कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरापिता का नाम : फणींद्र कुमार झामाता का नाम : विनीता झा————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें