मैट्रिक परीक्षा पर डीएम व एसपी के टिप्स
ध्यानार्थ : फोटो पर नाम लिखा हुआ है. — व्यर्थ नहीं जाती ईमानदारी से की गयी पढ़ाई : डीएम सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने कहा कि कठिन परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता. जिनका लक्ष्य ऊंचा होता है, वे ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करते है. नकल करने वालों का भविष्य कभी भी उज्जवल नहीं हो सकता. […]
ध्यानार्थ : फोटो पर नाम लिखा हुआ है. — व्यर्थ नहीं जाती ईमानदारी से की गयी पढ़ाई : डीएम सीतामढ़ी : डीएम डॉ प्रतिमा ने कहा कि कठिन परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता. जिनका लक्ष्य ऊंचा होता है, वे ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करते है. नकल करने वालों का भविष्य कभी भी उज्जवल नहीं हो सकता. सबसे ज्यादा बधाई के पात्र वे होते है, जो विकट परिस्थिति में भी अपनी पढ़ाई को जारी रखते है. मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए वे उनके उज्ववल भविष्य की कामना करती है. डीएम ने कहा कि उन्होंने भी कठिन परिश्रम व ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई की है. जिसका परिणाम आज सामने है. — हार्ड वर्क से मिलती है सफलता : एसपीएसपी हरि प्रसाथ एस ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सफलता के लिए आवश्यक है कि हार्ड वर्क किया जाये. आज का वर्तमान हीं कल का भविष्य है. बेहतर शिक्षा से हीं राष्ट्र को संवारा जा सकता है. उन्होंने ने भी मैट्रिक की परीक्षा में काफी कठिन परिश्रम किया था. मैट्रिक परीक्षा के बाद शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर होने की जरूरत है.