विवाहिता को तड़पा कर मौत के घाट उतारा
— मामूली बात पर सास व ससुर ने दिया घटना को अंजाम– दो दिन पहले सास व ससुर से हुआ था विवाद– जहर देकर व गला दबा कर मारने की है आशंकासीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाना क्षेत्र के हरपुर भलहा गांव में शनिवार की दोपहर सास-ससुर ने मामूली बात को लेकर पुत्र की गैर मौजूदगी में […]
— मामूली बात पर सास व ससुर ने दिया घटना को अंजाम– दो दिन पहले सास व ससुर से हुआ था विवाद– जहर देकर व गला दबा कर मारने की है आशंकासीतामढ़ी/बथनाहा : बथनाहा थाना क्षेत्र के हरपुर भलहा गांव में शनिवार की दोपहर सास-ससुर ने मामूली बात को लेकर पुत्र की गैर मौजूदगी में एक विवाहिता को तड़पा तड़पा कर मौत के घाट उतार दिया. गांव की एक पड़ोसी महिला ने पुलिस को बताया कि मृतका दिलतोरिया देवी दो दिन पूर्व खेत से काम कर लौटी. छोटा पुत्र परेशान करने लगा, जिस पर अपने पुत्र को मारा पीटा. इसी बात को लेकर सास बचनी देवी एवं ससुर रामनंदन सिंह मृतका के साथ मारपीट करने लगा. मृतका दो दिन से खाना नहीं खा रही थी. लगातार झगड़ा बढ़ता गया. पति दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है. जो भी पड़ोसी समझाने जाता था, उसके साथ गाली-गलौज किया जाता था. गाली के डर से घटना के समय कोई नहीं गया. दोपहर सास-ससुर द्वारा इसी का फायदा उठा कर विवाहिता को जहर देकर गला दबा कर हत्या कर दी. मृतका के पैर की अंगुली पर जख्म के निशान है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.