वैश्य वोटर का विश्वास खो चुके हैं नीतीश

सीतामढ़ी : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के सदस्यों की बैठक शनिवार को पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के डुमरा रोड स्थित आवासीय परिसर में हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव साह, प्रदेश महासचिव रणधीर ठाकुर एवं प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल के पर्यवेक्षण में जिला कार्यसमिति के विस्तार पर चर्चा हुई. चर्चा के उपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:48 AM
सीतामढ़ी : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर के सदस्यों की बैठक शनिवार को पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के डुमरा रोड स्थित आवासीय परिसर में हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहदेव साह, प्रदेश महासचिव रणधीर ठाकुर एवं प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल के पर्यवेक्षण में जिला कार्यसमिति के विस्तार पर चर्चा हुई.
चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से राम स्नेही पांडेय को जिलाध्यक्ष मनोनीत करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिला उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र पांडेय का चयन किया गया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी समुदायों के साथ वैश्य मतदाता का विश्वास खो चुके हैं. जिसका दृष्टांत आये दिन जिले में व्यवसायियों की हत्या एवं उसके घर में डकैती की कई घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.
मांझी सरकार में चौतरफा विकास
प्रदेश महासचिव श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यकाल में चौतरफा विकास हुआ है. मांझी सरकार द्वारा लिए गये जनहित के 34 निर्णयों को नीतीश सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया.
मौके पर जिला मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष ई राकेश कुमार मिश्र ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी का पैगाम समता मूलक समाज बनाने की दिशा में अच्छी पहल है. बैठक में कामेश्वर प्रसाद जायसवाल, किसलय कुमार, मो जफरूल्ला खान, संदीप कुमार, उदय चंद्र साह, वली अहमद खान, महादेव साह, नवीन चौधरी, बलराम मंडल, भूषण पांडेय, मो खालिक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version