अभियंता का रोका वेतन

शौचालय निर्माण की प्रगति देख डीएम नाराज डुमरा : डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की. मुख्य रूप से स्कूलों के भवन व शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. कार्यो की प्रगति पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करने के साथ हीं गहरी नाराजगी जतायी. निर्माण कार्य के लिए अग्रिम राशि का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:56 AM
शौचालय निर्माण की प्रगति देख डीएम नाराज
डुमरा : डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की. मुख्य रूप से स्कूलों के भवन व शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. कार्यो की प्रगति पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करने के साथ हीं गहरी नाराजगी जतायी. निर्माण कार्य के लिए अग्रिम राशि का सामांजन नहीं होने एवं प्रगति काफी धीमी होने पर सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया.
30 तक का अल्टीमेटम
डीएम ने अभियंताओं को 30 जून तक शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.समीक्षा में यह सामने आयी कि विद्यालयों के द्वारा व्यय की गयी राशि का अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीएम ने माना कि सभी बीइओ के गंभीर नहीं रहने एवं उनकी शिथिलता के चलते हीं प्रधान शिक्षकों द्वारा व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है. डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और सभी 17 बीइओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. साथ 25 जून तक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
544 शौचालय अपूर्ण
जिले के विद्यालयों में 544 शौचालय का निर्माण होना है, जिसमें से 46 पूर्ण होने के कगार पर है तो 68 का छत ढ़लाई होना है. 88 शौचालयों के छत की ढलाई हो चुकी है तो 41 का काम लिंटर तक हुआ है. 286 शौचालय का काम प्रगति पर है. मौके पर बीइओ सुरेश प्रसाद समेत सभी डीपीओ, अभियंता व बीइओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version