शस्त्रों का सत्यापन 24 व 25 जून को
पुपरी : विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के सभी शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र के लाइसेंस का सत्यापन कराना है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ किशोर कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 24 व 25 जून को स्थानीय थाना परिसर में शस्त्र का सत्यापन किया जायेगा. इधर, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार […]
पुपरी : विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के सभी शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र के लाइसेंस का सत्यापन कराना है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ किशोर कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 24 व 25 जून को स्थानीय थाना परिसर में शस्त्र का सत्यापन किया जायेगा. इधर, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी शस्त्रधारियों को शस्त्र सत्यापन कराने के लिए सूचना भेजा गया है. बताया कि निर्धारित समय पर शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मारपीट की प्राथमिकी पुपरी : थाना क्षेत्र के चंद्रसेना गांव निवासी विमल तिवारी के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ग्रामीण मुकेश तिवारी, रौशन तिवारी, अनिल तिवारी, शिवचंद्र व तिवारी समेत अन्य को आरोपित किया है. बताया है कि पूर्व के विवाद को लेकर आरोपितों द्वारा हथियार से लैस होकर उनके घर में घुस गया और उनकी पत्नी के गरदन में गमछा लगा कर घर से बाहर खींचने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया.