बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के कनीय शिक्षक से प्रधान का प्रभार वापस लेने के बावजूद अब भी करीब 16 स्कूलों में कनीय हीं प्रधान बने हुए हैं और उनके अधीन वरीय शिक्षकों को काम करना पड़ रहा है. वरीय अधिकारी के बार-बार के आदेश के बावजूद अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कि वरीय शिक्षकों को प्रधान का प्रभार मिल सके. — नहीं लेना चाहते प्रभार इधर, एक सच्चाई यह भी है कि प्रखंड के कुछ स्कूलों के वरीय शिक्षक प्रधान का प्रभार नहीं लेना चाहते. वे प्रधान की जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं. इस पद को वे एक बड़ा टेंशन मानते हैं. इन शिक्षकों में मध्य विद्यालय, हरि नगर के भी एक वरीय शिक्षक शामिल हैं. उधर, कुछ वरीय शिक्षक की शिकायत पर बीइओ द्वारा उन्हें प्रधान का प्रभार दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. — इन स्कूलों में कनीय है प्रधान मध्य विद्यालय क्रमश: नया टोल, गोगलक टोल, सामर, गोरौल शरीफ, सियारी, हरि नगर, पकटोला, पतनुक्का, सिंघाचौरी, साह मुहल्ला, मुसलिम टोल व झिटकी एवं प्राथमिक विद्यालय क्रमश: धनकौल उर्दू, सतेर बुधनगरा व ब्रह्म स्थान बनौल समेत अन्य स्कूलों में कनीय शिक्षक हीं प्रधान हैं.
16 स्कूलों में कनीय शिक्षक हैं प्रधान
बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के कनीय शिक्षक से प्रधान का प्रभार वापस लेने के बावजूद अब भी करीब 16 स्कूलों में कनीय हीं प्रधान बने हुए हैं और उनके अधीन वरीय शिक्षकों को काम करना पड़ रहा है. वरीय अधिकारी के बार-बार के आदेश के बावजूद अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement