मैट्रिक परीक्षा : छात्राओं की सफलता से लगमा गांव में जश्न का माहौल

फोटो नंबर-31, सम्मानित होने वाले छात्राओं के साथ मुखिया व ग्रामीणडुमरा : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में लगमा गांव के एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर गांव का नाम रौशन किया है. बेटियों की सफलता से गांव में जश्न का माहौल है. — सम्मान समारोह का आयोजनरविवार को लगमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 9:07 PM

फोटो नंबर-31, सम्मानित होने वाले छात्राओं के साथ मुखिया व ग्रामीणडुमरा : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में लगमा गांव के एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर गांव का नाम रौशन किया है. बेटियों की सफलता से गांव में जश्न का माहौल है. — सम्मान समारोह का आयोजनरविवार को लगमा गांव स्थित आदर्श कोचिंग इंस्टीच्यूट में निदेशक संतोष कुमार के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुखिया सरोज कुमार ने सफल छात्राओं को कॉपी व कलम देकर सम्मानित किया. — प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राएंप्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं में सोनी प्रिया, विजया लक्ष्मी, मेघा कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, श्वेता कुमारी, रुचि कुमारी, रिंकू कुमारी, जुही कुमारी, रागिनी कुमारी, पूजा कुमारी, मंजु कुमारी, नीलम कुमारी, श्रुति कुमारी व गुडि़या कुमारी का नाम शामिल है. गांव के आनंद, अरविंद, शंभु कुमार, राजी अली समेत अन्य छात्र भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. मौके पर उप मुखिया रामजी सहनी, सीताराम सिंह, रामप्रीत महतो, किशोरी दास, मनोहर कुमार, मुन्ना लाल व संतोष ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version