गला घोंटकर हत्या के बाद शव को खेत में फेंका
सीतामढ़ी : डुमरा थाना अंतर्गत मुरौल बरहरबा गांव के सरेह में एक अधेड़ की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया […]
सीतामढ़ी : डुमरा थाना अंतर्गत मुरौल बरहरबा गांव के सरेह में एक अधेड़ की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे.
जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.शव को देखने से पता चलता है कि गला घोंट कर हत्या करने के बाद खेत में फेंका गया है. उसके गला पर रस्सी का निशान पाया गया है. शव के शरीर पर काला रंग का सफारी सूट है.