22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रम फैला भाजपा कर रही दिग्भ्रमित : जदयू

सीतामढ़ीः जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के वरीय नेता भ्रम फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश को बेनकाब करने व गंठबंधन तोड़ने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय पर विस्तार से प्रकाश डालने के लिए 28 को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया […]

सीतामढ़ीः जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के वरीय नेता भ्रम फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश को बेनकाब करने व गंठबंधन तोड़ने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय पर विस्तार से प्रकाश डालने के लिए 28 को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि यह सम्मेलन डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होना है.

यह लोग करेंगे शिरकत

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिन्हा, सांसद आरसीपी सिन्हा, डॉ रंजन प्रसाद यादव, मंत्री मो शाहिद अली खां, दामोदर रावत, सांसद बुद्धदेव चौधरी, विधायक अरुण मांझी, रूलद राय, नीरज कुमार, व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, बाल कल्याण आयोग के सदस्य, निशिंद्र किंजर, ओपी साह व हरिशंकर प्रसाद समेत कई सांसद, विधायक व पार्षद शिरकत करेंगे.

नरेंद्र मोदी हैं नाटककार

जिलाध्यक्ष ने भाजपा की ओर से घोषित पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को नाटककार की संज्ञा दी और कहा कि मोदी एक मंच पर एक ही नेता का बार-बार पांव छू कर नाटक करते हैं. इससे जाहिर होता है कि सत्ता पाने के लिए भाजपा किसी हद तक जा सकती है. इस चीज को आम जनता अच्छी तरह समझ रही है. बताया कि सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. सम्मेलन में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. मौके पर पार्टी के राज्य परिषद सदस्य मोहन कुमार सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा, ज्याउद्दीन खां, अरूण कुमार गोप, सुनील कुमार सुमन, किरण गुप्ता, बबलू मंडल व गोपी ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें