प्रतिनिधियों के मान-सम्मान की होगी रक्षा : दिलीप

फोटो नंबर-38, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राजद प्रत्याशी. — पंचायतों का दौरा कर बताया हालसीतामढ़ी. स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के राजद महागंठबंधन के प्रत्याशी दिलीप राय ने सोमवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का दौरा कर प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने खुल कर अपनी बातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:05 PM

फोटो नंबर-38, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राजद प्रत्याशी. — पंचायतों का दौरा कर बताया हालसीतामढ़ी. स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के राजद महागंठबंधन के प्रत्याशी दिलीप राय ने सोमवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का दौरा कर प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने खुल कर अपनी बातों को प्रत्याशी के समक्ष रखा. बातचीत के क्रम में प्रतिनिधियों ने जब मान-सम्मान के रक्षा की बात की, तब श्री राय ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में पंचायत प्रतिनिधियों स्वाभिमान की रक्षा की जायेगी. कहा कि पैसा के बल पर चुनावी समर में आने वाले प्रत्याशी को अबकी बार मतदाता सबक सिखाने को तैयार है. क्षेत्र के अंदौली, मानिकपुर मुसहरनिया, राम भेलाही व सुतिहारा समेत अन्य पंचायतों का दौरा के क्रम में प्रत्याशी श्री राय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के समस्याओं को सड़क से संसद तक पहुंचाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दौरा में प्रत्याशी के अलावा मुखिया मो इसफाक आलम, पंसस उमा शंकर यादव, प्रमोद ठाकुर, गोपाल मिश्र, गुंजेश कुमार, अशोक गुप्ता, मो फैयाज आलम, विनय कुमार, अरूण कुमार यादव व राम निवास पटेल समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version