नये प्राचार्य ने कार्यभार संभाला

फोटो-24 समारोह में कर्मियों के साथ निवर्तमान व वर्तमान प्राचार्य. — निवर्तमान प्राचार्य प्रो सिंह को दी भावभीनी विदाई– प्रो ओमप्रकाश सिंह का मुजफ्फरपुर में हुआ तबादला– इग्नू के केंद्र समन्वयक हैं नये प्राचार्य प्रो राणा तेज प्रतापसीतामढ़ी. प्रो(डॉ) राणा तेज प्रताप सिंह ने सोमवार को स्थानीय राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:05 PM

फोटो-24 समारोह में कर्मियों के साथ निवर्तमान व वर्तमान प्राचार्य. — निवर्तमान प्राचार्य प्रो सिंह को दी भावभीनी विदाई– प्रो ओमप्रकाश सिंह का मुजफ्फरपुर में हुआ तबादला– इग्नू के केंद्र समन्वयक हैं नये प्राचार्य प्रो राणा तेज प्रतापसीतामढ़ी. प्रो(डॉ) राणा तेज प्रताप सिंह ने सोमवार को स्थानीय राधाकृष्ण गोयनका कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य के रुप में कार्यभार संभाल लिया. इधर निवर्तमान प्राचार्य प्रो(डॉ) ओमप्रकाश सिंह को सादे समारोह में कॉलेज शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी. प्रो सिंह का तबादला एलएनटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर में हुआ है. कॉलेज सहायक आनंद बिहारी सिंह ने प्रो सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निवर्तमान प्राचार्य ने अपने अल्प अवधि के कार्यकाल में कॉलेज के विकास का जो काम किया, वह कोई नहीं कर पाये. मौके पर नये प्राचार्य के अलावा प्रो राम सेवक सिंह, प्रो अवनींद्र कुमार सिंह, प्रो रामाज्ञा सिंह, प्रो श्याम किशोर सिंह, प्रो डीएल दास, प्रो हसन मुस्तफा, प्रो अनीश अहमद सिद्दीकी, प्रो आनंद शेखर सिंह, प्रधान सहायक संजय कुमार शर्मा, आलोक कुमार, निखिल गोयनका, संजय कुमार, आलोक कुमार, समरेश परमार, राजेश पटेल, चुनचुन सिंह समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version