शोभा की वस्तु बना है 75 हजार की लागत से बना पानी टंकी

शोभा की वस्तु बना है 75 हजार की लागत से बना पानी टंकीफोटो नंबर-7, नाकारा बना पानी टंकी. पुरनहिया. प्रखंड के पुरनहिया में 75 हजार की लागत से बना पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के उदासीनता के कारण निर्माण के डेढ़ वर्ष के बाद भी पानी टंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:05 PM

शोभा की वस्तु बना है 75 हजार की लागत से बना पानी टंकीफोटो नंबर-7, नाकारा बना पानी टंकी. पुरनहिया. प्रखंड के पुरनहिया में 75 हजार की लागत से बना पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के उदासीनता के कारण निर्माण के डेढ़ वर्ष के बाद भी पानी टंकी कार्यरूप में नहीं आया है. यह शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. 25000 गैलन वाटर स्टोरेज की क्षमता वाली इस टंकी का निर्माण नियमित पेयजल की आपूर्ति के लिए किया गया था. इसके लिए सोनउल सुलतान हाई स्कूल से विभिन्न गांव होकर पुरनहिया होते बसंतपट्टी चौक तक लाखों रुपये से पाइप लाइन बिछाया गया. किन्तु इससे पानी सप्लाई नहीं की जा रही है. इससे लोगों में क्षोभ है. हालांकि प्रखंड कार्यालय को इससे वंचित रखा गया है. इस पानी टंकी संचालन के लिए विद्युत ऊर्जा की जरूरत है, किंतु लो वोल्टेज व अन्य कई समस्या के कारण भी सप्लाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. हाइ पावर जेनेरेटर की भी सुविधा यहां नहीं है. जिसके कारण पानी टंकी नाकारा बना है. पूर्व जिलाध्यक्ष सह भूदाता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया था, किंतु सुधि लेने को काई तैयार नहीं दिख रहा है. भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग के अनदेखी के कारण सरकार के लाखों रुपये खर्च के बाद पानी टंकी नाकारा बना हुआ है. कहते हैं सहायक अभियंतासहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विद्युत तार में पेड़ सट गया है. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. शीघ्र इसका निदान कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version