स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के कैलाशपति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अथरी में मंगलवार को चार दिवसीय आपदा प्रबंधन के तहत प्राथमिक उपचार एवं सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. रणजीत सिंह ने रेडक्रॉस का झंडारोहण किया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक एसएन झा के अलावा जिला से आये संजीव कुमार, आलोक रंजन, रणजीत कुमार सिंह व सुभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:05 PM

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के कैलाशपति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अथरी में मंगलवार को चार दिवसीय आपदा प्रबंधन के तहत प्राथमिक उपचार एवं सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. रणजीत सिंह ने रेडक्रॉस का झंडारोहण किया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक एसएन झा के अलावा जिला से आये संजीव कुमार, आलोक रंजन, रणजीत कुमार सिंह व सुभाष कुमार ने बच्चों को जूनियर रेडक्रॉस के बीच प्रमुख उद्देश्यों क्रमश: स्वास्थ्य, सेवा, मित्रता व जेआरसी पर विस्तार से प्रकाश डाला. आपदा के समय क्या करें और क्या न करें, के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रधान शिक्षक बैद्यनाथ बैठा, प्रमोद कुमार, विनय कुमार मंडल, संजीव कुमार, धीरेंद्र कुमार, मनीषा कुमारी व डॉ वीरेंद्र कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version